जब तक देश का हर वर्ग शिक्षित नही होगा तब तक भारत विश्व गुरू नही बन सकता: जगदीश राय

जौनपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके बदौलत समाज में व्याप्त कुरितियां, जाति पाति और धर्म की दिवारे तोड़कर देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है। इसी के बदौलत गरीबी, भूखमरी और विमारियों को भी दूर किया जा सकता है। जब तक हमारा हर तबका शिक्षित नही होगा तब तक भारत विश्व गुरू नही बन सकता है। 

श्री राय रविवार को धर्मापुर ब्लाक के कौवापार गांव में चल रहे समाजवादी शिक्षण संस्थान प्रथम वर्ष गांठ को सम्बोधित कर रहे थे। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस तरह से नितेश यादव सीमित संसाधन में दबे कुचले वर्ग के बच्चो को शिक्षा दे रहे है वह निःसंदेह काबिले तारीफ है। समाज में शिक्षा का रोशनी फैलाना सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय समाजवादी शिक्षण संस्थान की मूलभूत आवश्यकताए होगी उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

 समाजवादी शिक्षण संस्थान के संचालक नितेश यादव ने बताया कि संस्थान की स्थापना आज से ठीक एक साल पहले कोरोना जैसी वैष्विक महामारी के समय की गई थी। यह संस्थान पूरी तरह से बच्चों के जीवन को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से सशक्त करने के लिए समर्पित है। गरीब तबके के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है तथा किताब , कापी पेंसिल समेत सभी सामान मुफ्त में मुहैया कराई जाती है। 

 इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चे गीत , संगीत के साथ स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाए। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रवि रांझा ने समाजवादी शिक्षण संस्थान पहुचकर बच्चों के मनोरंजन के लिए गीत की प्रस्तुति की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव , जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव,  अस्मिता चाइल्ड लाइन वाराणसी के संस्थापक मज्जू मैथुज, अर्जुन यादव , राज कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष अवधेश यादव , मानवेन्द्र सिंह पीजी कॉलेज की प्रबधंक सुमन यादव  , अनिल फौजी , रामसाहब , सभासद, लालबहादुर यादव कार्यक्रम में शामिल हुए।  आये हुए सभी अतिथियों के प्रति के नितेश यादव ने आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर समाजवादी शिक्षण संस्थान के शिक्षक, दीपेंद्र यादव , छोटू वनवासी, मनीष सरोज, अश्वनी , रोशनी , प्रिया , रोहित , अत्येन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 955806918631266714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item