चोरी के बकरा बकरी तथा तमंचा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_55.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में सक्रिय चार बकरा चोरों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चुराए गए दो बकरा, एक बकरी, दो तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि क्षेत्र में बकरा चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी।
मुखबिर की सूचना पर कुरेथू गांव के पास से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम प्रमोद निवासी कुरेथू, शनि जैसवार निवासी मीरपुर थाना गौराबादशाहपुर, सविनय कुमार और दीपक निवासी पसिका थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ बताया। उनके पास से चोरी किए गए दो बकरी एक बकरी 12 बोर का दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ विधिक धाराओं में चालान कर के अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।