सड़क खोदकर छोड़ दिया, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_631.html
जफराबाद (जौनपुर) सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र के परियावां लौकरी राजभर बस्सी में मुख्य मार्ग को 200 मीटर तक खोद कर छोड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान ने एक माह पूर्व में बने खड़ंजा सड़क के ईट को निकलवा कर हटा दिया है। बारिश की वजह से उक्त गांव में आना जाना दुर्लभ हो गया है। बीते दिनों उक्त बस्ती के दो घरों में तेरहवीं का कार्यक्रम था। उक्त मुख्य मार्ग पर भयंकर गीला कचरा होने की वजह से बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी। शुक्रवार को उक्त बस्ती के लोगों ने मीडिया कर्मियों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पूछे जाने पर उक्त गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी तक मामले की जानकारी दी गई है। पिछले एक माह से सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। इसकी मरम्मत पुनः नहीं की जा रही है। यदि जल्द उक्त सड़क मरम्मत कार्य नहीं किया जाता है तो हम लोग अपनी मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जिलाधिकारी महोदय का घेराव कर के करेंगे। मामले में ग्राम प्रधान से फोन पर बात करने की कोशिश की गई फोन नहीं उठा।