सड़क किनारे बना गहरा गड्ढा मौत को दे रहा दावत
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_66.html
खुटहन(जौनपुर)12 अगस्त, शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर स्थित तिलवारी गॉव से गुजर रहे मुख्यमार्ग पर बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के चलते सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरा व इतना ही चौड़ा गड्ढा बन गया है, जो साक्षात मौत को दावत देता नजर आ रहा है। ऐसे में कभी भी बड़े हादसे की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता। इस मार्ग पर रामनगर से पिलकिछा तक बने ऐसे दर्जनों गड्ढे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मुंह चिढा रहे है।
गौरतलब है कि उक्त राजमार्ग पर हजारों की संख्या में चार पहिया, दुपहिया व अन्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क की पटरी जलजमाव के कारण टूटकर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गयी है। जिसके कारण स्थानीय रहवासियों व वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि तिलवारी व सम्मनपुर गॉव के समीप मुख्य मार्ग पर ऐसे दर्जनों गड्ढे बन गए है। जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तिलवारी गॉव निवासी पेशे से कला शिक्षक अवधेश सिंह का कहना है कि हर वर्ष बारिश के मौसम में सड़क का किनारा टूटकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाता है। इन गड्ढों में राहगीर गिरकर चुटहिल हो जाते है। ऐसे में जब तक सड़क किनारे पटी मिट्टी को ईंट व पत्थर के टुकड़ों के साथ मिलाकर उच्च क्षमता के प्रेसर रोलर से नही दबाया जाएगा तब तक ऐसे ही भू- स्खलन की सम्भावना बरकरार रहेगी और राहगीरों के जानमाल का नुकसान होता रहेगा।