प्रीति श्रीवास्तव को एडी बेसिक और बीएसए ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_735.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव को एडी बेसिक अवधकिशोर सिंह तथा बी एस ए गोरखनाथ पटेल ने बुके देकर सम्मानित किया। एडीबेसिक ने कहा कि विभाग को प्रीति श्रीवास्तव पर गर्व है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने प्रीति के कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रीति श्रीवास्तव ने जनपद का मान बढ़ाया है । इस अवसर पर डी आई जयकुमार , खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर प्रिया पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा सत्यप्रकाश सिंह,डी सी प्रशिक्षण सुरेश पांडेय तथा डी सी बालिका शिक्षा एवं सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव,मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड डॉ रणजीत सिंह तथा जिला संगठन आयुक्त राकेश मिश्रा आदि भी उपस्थित थे ।