हर्षोल्लास के साथ मनाया हरियाली तीज, महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_983.html
जौनपुर। भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के पुर्नमिलन के अवसर पर हरियाली तीज का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने मनाया, जिसमे सभी महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती और त्रिलोकी नाथ भोले शंकर की आराधना और पुजा से कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद सभी बहनों ने भी कजरी महोत्सव के आयोजन का भरपूर आनंद लिया, मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इसलिए, हरियाली तीज पर सुहागिनों स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सिंगर शैली गगन ने अपने गीतों के माध्यम से किया जिस पर सभी लोग झूम कर थिरकने को मजबूर हो गए, उसके बाद महिलाओं ने एकदूसरे को मेहंदी लगाया और सुहाग की चूडिय़ां देकर एक दूसरे से आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम के अंत में सभी बहनो को तुलसी का पौधा देकर प्रकृति के संरक्षण का वचन लिया, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रागिनी सिंह, नीलम सिंह, डॉ सन्ध्या सिंह, उर्वशी सिंह, बबीता सिंह राधिका सिंह, मीराअगहरी, अनामिका गुप्ता कीर्ति सिंह सुषमा मिश्रा साधना सिंह और बहुत सारी सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही,