अटेवा जौनपुर के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए भरी हुंकार
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_996.html
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर की मासिक बैठक नव दुर्गा मंदिर जौनपुर में आयोजित की गई। जिसमें जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी सम्मिलित हुए बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई ।बैठक में मुख्य रूप से यह विचार विमर्श किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता एवं विपक्ष को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन की बहाली व निजी करण से छुटकारा पर जोर दिया जा रहा है। बैठक में जिला संयोजक चंदन सिंह, जिला महामंत्री संदीप कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष टी एन यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, अखिलेश यादव, जिला संगठन मंत्री संदीप यादव, जिला मीडिया प्रभारी इंदु प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष खुटहन डॉक्टर हरे कृष्ण सिंह ,सुजानगंज रोहित सिंह, रामपुर मानिक चंद पटेल, जिला मीडिया सोशल प्रभारी नंदलाल पुष्पक एवं अन्य पेंशन विहीन साथी सम्मिलित हुए।