DALIMSS Sunbeam School JAUNPUR में तीन माह की फीस नि:शुल्क
https://www.shirazehind.com/2021/08/dalimss-sunbeam-school-jaunpur.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के चलते DALIMSS Sunbeam School JAUNPUR में नये प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तीन माह तक फीस नि:शुल्क है। महामारी के चलते आम से लेकर खास आदमी तक की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, इसे ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है, ताकि डालिम्स में प्रवेश लेने वाले बच्चों की इच्छा अधूरी ना रहे और वह अपनी पढ़ाई यहीं से शुरू कर सकें। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। सीटें सीमित है इसलिए प्रवेश जल्द से जल्द लेकर अवसर का लाभ उठाएं।