पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 13 कर्मचारियों का पटल बदला गया
https://www.shirazehind.com/2021/09/13.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्या के आदेश पर कुलसचिव ने विभिन्न विभागों में कार्यरत 13 कर्मचारियों का पटल बदल दिया। कुछ कर्मचारी स्थानांतरित विभाग में पहले भी कार्य कर चुके हैं।
इसमें प्रशासन विभाग में कंप्यूटर आपरेटर बृजेश सोनकर को संबद्धता विभाग, एनओसी सेल में कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप सिंह को प्रशासन, एनओसी सेल में कनिष्ठ सहायक राजेंद्र बहादुर सिंह को शैक्षणिक, शैक्षणिक में कनिष्ठ सहायक अरुण कुमार शर्मा को एनओसी सेल, प्रवेश सेल में कनिष्ठ सहायक केशव यादव को शैक्षणिक, प्रशासन में कनिष्ठ सहायक रामशरण यादव को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, यूजीसी सेल में कनिष्ठ सहायक शशिकांत त्रिपाठी को शैक्षणिक, प्रवेश सेल में कनिष्ठ सहायक अभय राज सिंह को स्टोर विभाग, विधि प्रकोष्ठ में कनिष्ठ सहायक गुलाबचंद को शैक्षणिक, उद्यान विभाग में कनिष्ठ सहायक राधेश्याम सिंह रज्जू भैया संस्थान, विकास सेल में कनिष्ठ सहायक देवेंद्र राम को स्टोर विभाग समेत 13 को रज्जू भैया संस्थान में भेज दिया गया है। सभी को एक कार्य दिवस के भीतर स्थानांतरित कर विभाग में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। बीते 30 जुलाई को फार्मेसी संस्थान से स्थानांतरित होकर जनसंचार विभाग में भेजे गए ज्ञानेश को इंजीनियरिग संस्थान में भेज दिया गया है।