सपाइयों ने दी स्व०रविंद्र नाथ यादव को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_130.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व०रविंद्र नाथ यादव (राजसाहब)के मृत्यु के उपरांत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि शोकसभा का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा राज साहब का जाना समाजवादी पार्टी के अपूरणीय छती हुई है उनका संघर्ष हमेशा यादगार रहेगा ,वे सदा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने मे हमेशा लगे रहते थे ,उनके कार्यकाल के सभी आन्दोलन ऐतिहासिक रहा वे कार्यकर्ताओं के सम्मान में हमेशा खड़े रहते थे वह नेता जी के बहुत करीबी थें उनके कार्यकाल में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी ने जौनपुर का विधान परिषद का चुनाव जीतने का काम किया था।
श्रद्धांजलि सभा मुख्य रूप से, विधायक शैलेंद्र यादव ललई,जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक ललंन प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव,श्याम बहादुर पाल,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, पप्पू रघुवंशी प्रदेश सचिव दीपक गोस्वामी, राजेश यादव, निजामुद्दीन अंसारी, साजिश अलीम,मालती निषाद, कमालुद्दीन अंसारी, राजा समाजवादी, डां आशा राम यादव आरिफ हबीब धर्मेंद्र सोनकर अनिल यादव आसिफ शाह,संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।