पुजारी की माँ ने कहा मेरे कलेजे को ठंडक उसी दिन मिलेगी जिस दिन मेरे बेटे के हत्यारो को सजा मिलेगी
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_22.html
जौनपुर। बीते 21 फरवरी को बक्शा थाने में चक मिर्जापुर इब्राहिमाबाद निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में सीजेएम न्यायालय ने मंगलवार को फरार चल रहे आरोपित तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबर मिलते ही पुजारी के परिवार वाले भावुक हो गए। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, लेकिन उनके दिल में अंगारे दहक रहे हैं।
मृतक कृष्ण कुमार यादव की मां सत्ता देवी ने मीडिया से कहा कि मेरे कलेजे को ठंडक उसी दिन मिलेगी, जिस दिन अदालत मेरे बेटे को बेरहमी से पीटकर मार डालने वाले पुलिसकर्मियों को सजा सुनाएगी।
भाई अजय कुमार यादव ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए पुलिस आरोपित पुलिस कर्मियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। ऐसा नहीं हुआ तो वे फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने यह भी कहा है कि क्यों न तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का मुकदमा कायम कर मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए। कोर्ट के आदेश की खबर लगने पर मां सत्ता देवी कृष्ण कुमार उर्फ पुजारी के चित्र से लिपटकर रोने लगीं।
Good sir.। 🙏🙏😭😭
जवाब देंहटाएं