पात्रो को दिलाया जाय योजनाओ का लाभ : प्रियदर्शी
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_23.html
जौनपुर। सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन /नोडल अधिकारी जी.एस.बी प्रियदर्शी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय सवंसा में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नोडल अधिकारी द्वारा ब्राह्मण बस्ती, हरिजन बस्ती में सड़क बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि एन एच में जमीन गयी है, लेकिन मुआवजा नही मिला है जिस मुख्य राजस्व अधिकारी , चकबंदी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को सयुंक्त रूप से कैम्प लगाकर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन घरों पर खम्भे नही लगे है, लगा दिया जाए। गांव में 93 हैंडपंप लगाए गए है, शोभित विश्वकर्मा के घर लगे हैंडपंप को ठीक कराये । राशनकार्ड की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिला पूर्ति अधिकारी गांव में कैम्प लगाकर अपात्रो का नाम काटकर पात्रों का नाम जोड़े।
भैरोपुर एवं सवंसा में 10 दिन के भीतर खेल का मैदान तथा तालाब का सौंदर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगो की पेंशन नही आ रही है, उन्हें दिलाना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी , जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव खंड, विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।