मोबाईल वैन को जनपद न्यायाधीश हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह द्वारा आज जनपद न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जनपद  के विभिन्न तहसीलों के लिये रवाना किया गया। इस मोबाईल वैन द्वारा आज तहसील सदर एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनता को जागरूक किया जायेगा। 

4 सितम्बर 2021 को यह मोबाईल वैन रूट मैप के अनुसार जनपद के तहसील क्षेत्रों एवं अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेगा। वाहन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पम्पलेट सहित विधिक साक्षरता सम्बन्धित बुकलेट सामग्रियां वितरित की जायेगी। इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश अरविन्द्र श्रीवास्तव, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत रमेश दूबे, अपर जनपद न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा पैनल अधिवक्ता, पी0एल0वी उपस्थित रहे।

Related

news 5035375151984351337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item