वृक्षारोपण करना पुनीत कार्य है : नासिर खान
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_424.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रांगण में महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रा०लि० की टीम ने प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान के सहयोग से वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया। उपस्थित टीम के सभी सदस्यों ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को वर्तमान समय में जीवन में वृक्षों के महत्व के बारे में जागरूक किया।
टीम के उक्त कार्यों की विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने वृक्षारोपण के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रा० लि० के आलोक मौर्या, परमीत राय, ज्ञान सिंह विद्यालय के अध्यापक सै० सलाउद्दीन, डॉ शाहिद अलीम, तंजीलुर्ररहमान, अनवर इकबाल अल्वी, मो० जैस, मोहम्मद अहमद, अनुपम सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव मौजूद है।