सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक युवक को अपने साथ ले गया बाइक सवार, परिवार वालो को अपहरण की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के निवासी कमलेश राजभर के घर आज शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक से एक युवक पहुंचा। उसने परिवार वालो को किसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए कुछ पैसे की मांग किया। घर में मौजूद महिला ने बताया कि मेरे पास पैसे नही है, उसके बाद घर पर मौजूद कुंदन राजभर को साहब से मिलवाने के नाम पर अपने बाइक बैठकर साथ में ले गया, उसके बाद से कुंदन घर नही लौटा। करीब आठ बजे कमलेश घर पहुंचा तो पत्नी पूरी बात बतायी। कमलेश ने तत्काल अपने बेटे की अपहरण होने का आंदेशा जताते हुए पुलिस को सूचना दिया। युवक के अपरहण की खबर मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया। मौके पर सीओं अंकित कुमार,थानाध्यक्ष राजेश यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। सीओ ने मीडिया को बताया कि कुंदन किसी के साथ बाइक से गया है, फिलहाल मामले की छानबीन किया जा रहा है।