कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु, सलाहकार भारत सरकार ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_492.html
जौनपुर : कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में शुक्रवार को आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार सलाहकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो. ए पी राव निदेशक प्रसार निदेशालय लखनऊ द्वारा डा. रमेश चंद्र यादव अपर जिला कृषि अधिकारी जौनपुर को कृषि के क्षेत्र में वेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया सहित जनपद में गठित 31 एफपीओ के निदेशक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।