भदोही से जौनपुर के लिये रवाना हुए अखिलेश यादव
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_5.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भदोही से जौनपुर के लिये उड़ान भर लिये है, भदोही में वह शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करके निकल चुके है. जौनपुर में गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे।
डेढ़ बजे वह धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवा पहुंचेंगे। इसके बाद सपा नेता व गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे। आधे घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।