बिजली के तार की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_54.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क पर टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।
उक्त गांव निवासी फारूक अहमद घोड़ा लेकर कहीं जा रहे थे। उनके दो बेटे चार वर्षीय नसीम व दो वर्षीय शाहरुख घर से निकलकर पीछे-पीछे दौड़ने लगे। इसी दौरान सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर शाहरुख छटपटाने लगा। नसीम ने उसे पकड़ लिया। वह भी करेंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों को तार से अलग किया, लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह से झुलस गए। दोनों बच्चों का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार काफी जर्जर हो चुका है। एक महीने के भीतर चार बार तार टूटकर गिर चुका है। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।