सर्वदलीय श्रंद्धाजलि सभा में जुटेंगे नेता , मंत्री और सामजसेवी
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_62.html
जौनपुर। प्रदेश के गौरव,सुचिता व ईमानदारी के प्रतीक पूर्व मंत्री स्मृतिशेष ओमप्रकाश श्रीवास्तव "बाबू जी" की एक सर्वदलीय श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन 11 सितंबर को शाम 4 बजे से होटल तारा इन सभागार पॉलीटेक्निक चौराहा, पर आयोजित किया गया है।
उक्त श्रंद्धाजलि सभा में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव, पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ,विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा ,कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंदु सिंह ,वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह "पत्रकार", वरिष्ठ नेता कुँवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ,वरिष्ठ नेत्री रीबू श्रीवास्तव वाराणसी सहित अधिवक्ता संघ व सामाजिक संगठनों के लोग भाग लेंगे।
वही राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ,काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव , राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया है जिनके भाग लेने की संभावना है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव पत्रकार दीपक श्रीवास्तव पत्रकार ने लोगो से श्रंद्धाजलि सभा में भाग लेने का आग्रह किया है।