राम-जानकी मंदिर में सोये वृद्ध नाविक की हुई थी हत्या
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_677.html
जौनपुर। वृद्ध नाविक की सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है। संदेह के दायरे में स्वजन भी हैं।
चंदवक घाट निवासी 72 वर्षीय नंदलाल नाविक रोजाना की तरह घर से थोड़ी गोमती नदी किनारे स्थित राम-जानकी मंदिर पर सोने गए थे। बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के सामने मृत मिले थे। उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट थी। मौके पर खून भी गिरा था। सूचना पर स्वजन पहुंचे और शव घर उठा ले गए। पुलिस को सूचना दिए बिना दाह संस्कार के लिए नदी के उस पार लेकर चले गए। इसी दौरान किसी से सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर चिता से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।