पुलिस हिरासत में हुई कृष्णा यादव के मौत की सीबीआई जाँच शुरू
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_684.html
जौनपुर। पुलिस हिरासत में पिटाई के कारण युवक की मौत मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम बुधवार को बक्शा थाने पहुंची और बंद कमरे में पुलिसकर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची। जहां जांच अधिकारी परिजनों से बातचीत कर रहे हैं।
मालूम हो कि बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी (25) की 11 फरवरी की रात बक्शा थाने में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इसी कड़ी में मंगलवार को भी सीबीआई के अधिकारी रत्नेश मिश्र बक्शा थाने के सिपाही के साथ कृष्णा के घर पहुंचे थे।
उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही भाई अजय यादव व मां सरस्वती देवी को सांत्वना दी कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।