बुखार से संबंधित मरीजों के लिए समस्त जांच की सुविधा एवं दवा उपलब्ध है : C.M.O
https://www.shirazehind.com/2021/09/cmo.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया है कि जिला चिकित्सालय के ओपीडी/ईओपीडी में आए बुखार से संबंधित मरीजों के लिए समस्त जांच की सुविधा एवं दवा उपलब्ध है, डेंगू वार्ड 24 घंटे खुला रहता है तथा वहां पर रोस्टर वार तीन शिफ्ट में स्टाफ तैनात रहते हैं। डेंगू पॉजिटिव (एसएन-1) मरीज वार्ड में भर्ती होते हैं, जिला चिकित्सालय में 10-10 बेड के दो वार्ड (महिला/पुरुष) मच्छरदानी सहित तैयार है।
चिकित्सालय में ओपीडी हॉल में फीवर हेल्प डेस्क स्थापित है जो प्रातः 8.00 से 2.00 तक संचालित रहता है एवं अपराह्न 2.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक इमरजेंसी ओपीडी में तैनात अकस्मिक चिकित्सक द्वारा संचालित किया जाता है।
मरीज गुरुमीत पुत्र दिलीप कुमार उम्र 8 वर्ष (पुरुष) ग्राम गुंठवा थाना खेतासराय जिला जौनपुर गंभीर अवस्था में 6 सितंबर 2021 को अपराह्न 12.35 बजे ईओपीडी में भर्ती हुआ, बच्चा 4-5 दिन से बीमार था, बच्चे को ज्यादा बुखार था तथा बच्चा सीरियस था एवं किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में परिजन द्वारा इलाज कराया जा रहा था, बच्चा ज्यादा सीरियस होने की दशा में जिला चिकित्सालय जौनपुर लाया गया जहां पर बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा समुचित इलाज/उपचार किया गया, बच्चा एसएन-1 डेंगू धनात्मक था, बच्चे का डेंगू की पुष्टि हेतु ब्लड सैंपल बीएचयू भेजा गया, बच्चे के गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर (बीएचयू) सरकारी एंबुलेंस के द्वारा अपराह्न 1.15 पर रिफर किया गया।