विधायक ने दिया 13 प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र
https://www.shirazehind.com/2021/10/13.html
जौनपुर : उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में नव चयनित 13 प्राविधिक सहायकों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नव नियुक्त प्राविधिक सहायकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कृषि एवं किसानों के विकास के बीच मुख्य कड़ी प्रसार की है, आप लोगों की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से हुई है, आप लोगों के ऊपर सरकार द्वारा संचालित सभी किसानों की हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, आप लोग पूरे मनोयोग से ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी नव नियुक्त प्राविधिक सहायको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह तथा संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम शशिकेश सिंह, द्वितीय अमित कुमार चौबे मौजूद रहे।