19 अक्टुबर को S.B.I के मेन ब्रांच में लगेगा लोन मेला
https://www.shirazehind.com/2021/10/19-sbi.html
जौनपुर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं त्योहारो को अविस्मरणीय बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक 19 अक्टुबर दिन मंगलवार को मुख्य शाखा सिविल लाइन जौनपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ग्राहक उन्मुख ऋण कार्यक्रम आयोजित हो रही है।
मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक सुबोध कटियार ने बताया कि जिले में यह शिविर एसबीआई की मुख्य शाखा में दिन में 11 बजे से आयोजित होगा। इसमें होम लोेन,कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन,व्यवसाय लोन तथा सरकार द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा एसबीआई डिजिटल उत्पादो के बारे में भी ग्राहको को जागरूक किया जायेगा।