ट्रक की चपेट में आने से 75 वर्षीय वृद्धा की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/10/75.html
जौनपुर। शाहगंज नगर में ट्रक की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई।नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासिनी 75 वर्षीय ताहिरा बेगम पत्नी अब्दुल रऊफ शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बाजार से घर लौट रही थीं। नूरी मस्जिद तिराहा के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। बुरी तरह से घायल ताहिरा बेगम को राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने से पूर्व उनकी मौत हो गई। खबर आते ही स्वजन में कोहराम मच गया। ट्रक व चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।