B J P ने पिछड़े दलित को ठगने का काम किया : राज नारायण

 जौनपुर । समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द का आज जनपद में प्रथम आगमन पर सिंगरामऊ बॉर्डर से समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे नेता कार्यकर्ता ने जौनपुर पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया वही पार्टी कार्यालय पर प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद,व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अवधनाथ पाल व राकेश मौर्या का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। 

 राजनरायन बिंन्द ने कहा समाजवादी पार्टी ने जो मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया मैं पिछड़े का बेटा आज इतने बड़े दल का प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाया गया हूं समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिनमें पिछड़े दलित और हर वर्ग का सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े दलित को ठगने का काम किया है लेकिन अब पिछड़ा और दलित जाग गया है 2022 में समाजवादी सरकार बना कर पिछड़ा दलित अपने अपमान का बदला लेगा ,जिस तरह भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर पिछड़े दलित का वोट लिया और पिछड़े दलित के ऊपर अत्याचार लगातार होते रहे लेकिन भाजपा पिछड़े दलित की कभी सुध नहीं ली आज अखिलेश यादव ने हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को इतना बड़ा सम्मान दिया जिससे मैं और समाज बहुत गदगद है। 
 स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, अरशद खाँ,श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, डां जितेंद्र यादव,संजय सरोज, विवेक रंजन यादव, शुशील श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, राजदेव यादव, आजम खां शरफराज खाँ,नन्दलाल यादव,गौरी सोनकर,श्याम नरायन बिन्द, रमेश साहनी,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या,मालती निषाद उषा यादव सोनी यादव पंकज यादव, कमालुद्दीन अंसारी राजा समाजवादी मंयाकान्त यादव, लाल मोहम्मद रायनी,साजिद अलीम संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

Related

news 4073807931679352877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item