पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए प्यारे नबी, : कारी जिया
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_113.html
जौनपुर। सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में जौनपुर कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर 18 तारीख दिन सोमवार को सुबह 7:00 बजे से मिलादे अकबर व नाते नबी जलसा सीरत उन नबी (स. अ. व. )आयोजन हो रहा है जो एक रबी उल अव्वल से 12 रवि उल - अव्वल 19अक्टूबर तक चलेगा मिलाद शरीफ के ग्याहरवे दिन जलसे कि शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी पेश इमाम शेर मस्जिद शाही पुल ने किया जिसमें उलमा ए इकराम हजरत मौलाना कारी जिया ने दिल इमान अफरोज तकरीर किया नात ख्वा नसीम रजा जौनपुरी. हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजा गया महफिल को खिताब करते हुए मौलाना कारी जिया ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए आपको सारी इंसानियत के लिए भेजा गया पूरी दुनिया मे 12 रबी उल अव्वल के मौके पर जश्न ए आमद ए नबी स. अ. व. मनाया जा रहा है हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलकर अपनी राह आसान करे पाबंदीए वक्त से नमाज पढ़ने की मौलाना ने सलाह दी.
इस मौके पर सेन्ट्रल
सीरत कमेटी के सदर असलम शेर खा. ने आने वाले साल में सेन्ट्रल सीरत कमेटी का सदर जावेद अजीम को मुंतखब किया इस मौके पर शकील अहमद. मरकजी सीरत कमेटी के सदर जफर मसूद. शकील मंसूरी. सभासद साजिद अलीम. इरशाद मंसूरी.जावेद अज़ीम. फिरोज अहमद पप्पू. समीऱ खान.शकील मुमताज. रफीक मंसूरी. अमजद. आदि लोग रहे बाद ख़त्म महफ़िल आये हुए लोगो मेमरकजी सीरत कमेटी के पूर्व सदर शकील अहमद की जानिब से तबर्रूक तक्सीम किया गया।