खेल से होता है स्वास्थ्य एवं मानसिकता का विकासः राकेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_141.html
जौनपुर। जिला फुटबाल संघ के तत्वधान में टीडीपीजी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को मैच उद्घाटन किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह डब्बू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया।
संघ के सचिव शम्भूनाथ शर्मा, रमेश सिंह,दानबहादुर सिंह,ज्ञान प्रकाश,प्रमोद श्रीवास्तव,आशीष सिंह ने माल्यापर्ण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से ही स्वास्थ्य एवं मानसिकता का विकास होता है। युवाओं को खेल के प्रति आगे आना चाहिए जिससे शारीरिक, मानसिक तथा समाज में एकजुटता की भावना का विकास होता है।
अंत में रमेश चंद्र सिंह ने सभी के प्रति अभार व्यक्ति किया।
संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया।