हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर लापता मिला वार्ड बॉय, गिरी गाज
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_146.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानागद्दी का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अद्वेत प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट सभाजीत, नर्स गीता यादव, सौरभ पाल और कुन्दन सिंह उपस्थित थे। वार्ड बॉय दिलीप तिवारी अनुपस्थित थे जबकि उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना हुआ था। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अनुपस्थित से स्पस्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हए स्वीपर को ठीक प्रकार से कार्य करने का निर्देश दिया गया।