वरिष्ठ पत्रकार विनोद साहू अध्यक्ष एवं राकेश अग्रहरि महामंत्री पद पर हुए निर्वाचित
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_212.html
शाहगंज /जौनपुर
निष्पक्ष पत्रकारिता के क्रम में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न आदि के बाबत पत्रकार एकता को दिशा देते हुए गुरुवार को नगर के पश्चिमी कौड़िया स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल पर पत्रकारों की एक बैठक आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता आनन्द सिंह एवं संचालन राजेश चौबे ने किया।
बैठक मैं खेतासराय, शाहगंज, सरपतहां और खुटहन के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। पत्रकार संघ जौनपुर के निर्देशानुसार आहूत बैठक में तहसील इकाई का गठन किया गया। बैठक में हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता विनोद साहू को सर्वसम्मत से अध्यक्ष चुना गया। वही राकेश अग्रहरि महामंत्री व प्रवीण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुने गए।
अज़ीम सिद्दीकी, आनंद कुमार सिंह औऱ खुर्शीद अनवर, सरपतहां के राजेश चौबे, प्रदीप दूबे, सन्तोष दीक्षित, प्रणय तिवारी, खुटहन के गोकर्ण पाण्डेय, संगम पाण्डेय, शिवशंकर दूबे, शाहगंज के दिवाकर मिश्रा औऱ विवेक गुप्ता गोलू को उपाध्यक्ष बनाया गया।
संगठन के संरक्षक पद पर राममूर्ति यादव, प्रमोद पाण्डेय व सन्तलाल सोनी को चुना गया। संगठन मंत्री आनंद बरनवाल, सह संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव व नीरज अग्रहरि, आय-व्यय निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी दीपक सिंह को चुना गया।
इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता में थोड़ी बहुत अड़चनें आती है। नाना प्रकार के पत्रकार उत्पीड़न पर लगाम लगाने के लिए हम सभी को संगठित होना आवश्यक है।
बैठक में अजय पाण्डेय, डब्लू सिंह, दीपक गुप्ता, सचिदानंद सिलाची व श्याम चन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।