मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में होगी स्काउट गाइड रैली
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_324.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज मे जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार स्काउट/गाइड पंजीकरण नवीनीकरण प्रथम सोपान द्वितीय सोपान वा तृतीय सोपान एवं तहसील रैली के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिसंबर माह के प्रारंभ में तहसील एवं नगर की स्काउट/गाइड रैली मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में होना सुनिश्चित हुआ।
उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण ने सहर्ष से स्वीकृति प्रदान किया। इस मौके पर स्काउट आयुक्त रणजीत सिंह , श्रीमती चंद्रकला सिंह, जय प्रकाश सिंह, जंगबहादुर सिंह, स्काउट सचिव अखिलेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, प्रेम चंद्र प्रजापति जी एवं ज्ञान चौहान, अजय चौहान, अफशा तरन्नुम, धर्मेंद्र यादव, श्री मोहम्मद जैस अहमद, सुशील सिंह, सैयद सलाउद्दीन, विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्यगण/शिक्षक का आभार व्यक्त किया।