अवैध गोकशी के मामले में शिकायत कर्ताओ के बयान दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_332.html
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के रन्नो गांव में चल रहे अवैध गोकशी के मामले में co सिटी के दफ्तर में शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज किया गया।
बक्सा थाना क्षेत्र के रन्नो गांव में चल रहे अवैध गोकशी का मामला पिछले एक माह पहले वायरल वीडियो से प्रकाश में आया जिस पर पुलिस से शिकायत भी की गई परंतु कोई कार्यवाही न होने से छुब्ध शिकायत कर्ताओ ने सोमवार को मुख्यमंत्री दरबार मे इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद जिले की पुलिस सक्रिय होकर सीओ सिटी मय फोर्स रन्नो गांव पहुंच छपेमारी कर कुछ लोगो को उठा कर थाने लाकर जांच शुरू कर दिया।वही आज सीओ सिटी कार्यालय में शिकायत कर्ताओ के बयान दर्ज किया गया।शाम को इस मामले में पुलिस ने रन्नो गाँव के छह लोगों को शांति भंग151 में चालान कर दिया।