चारों भाइयों का मिलन देख श्रद्धालुओं की आंखें हो गयी नम
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_384.html
गौराबादशाहपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बे का ऐतिहासिक भरत मिलाप शनिवार की रात धूमधाम से मनाया गया। चारों भाइयों श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का मिलन देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी। इस दौरान आकर्षक झांकियां व लाग निकाले गये। जिसे देख दर्शक निहाल हो उठे। भरत मिलाप देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
देर रात शोभायात्रा निकाली गयी। डीजे की धुन पर युवाओं ने डांस किया। इस दौरान रामलीला व भरत मिलाप समितियों के तमाम लोग व्यवस्था में लगे रहे। शांति व्यवस्था को लेकर एसओ संतोष पाठक व कस्बा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह के साथ ही जनपद के कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे। केराकत सीओ शुभम तोडी भी मौजूद रहे।