रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है एक युवक, बेटे की तलास में दर दर भटक रहे है माता पिता
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_399.html
जौनपुर। नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक बीते दो दिनों से लापता हो गया है। एकलौते पुत्र की रहस्मय परिस्थितियों में गायब होने से माता पिता परेशान हो गये है। अपने कलेज के टुकडे की तलास में पति पत्नी दर दर भटक रहे है। पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके युवक की तलास कर रही है। फिलहाल अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है।
सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव के निवासी नीरज सिंह शहर के यूपी कालोनी में रहते है। उनका 18 वर्षीय पुत्र अर्पित सिंह 19 अक्टुबर दिन मंगलवार से घर निकला तो वह शाम तक वापस नही लौटा। दो दिन तक तलास करने के बाद भी जब अर्पित का कोई पता नही चला तो उन्होने लाइनबाजार थाने में तहरीर दिया है।