प्रवीण श्रीवास्तव बने शाहगंज इकाई के अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_478.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शाहगंज इकाई का चुनाव शुक्रवार को पूर्व प्रधानाचार्य स्व आनंद लाल श्रीवास्तव के आवास शाहगंज में सम्पन्न हुआ।
जिसमें शाहगंज तहसील क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव बचु, उपाध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष स्वत्रंत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव चुने गए ।
संगठन सचिव पद पर अजीत श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव व सचिव पद पर अर्पित श्रीवास्तव, कैलाश श्रीवास्तव चुने गए । कोषाध्यक्ष के पद पर प्रभात श्रीवास्तव चुने गए।
शाहगंज तहसील क्षेत्र प्रभारी व जिला सचिव आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार ने कहा कि आज शाहगंज में महासभा के गठन से अपार हर्ष हो रहा है । अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव पूरी टीम के साथ तहसील क्षेत्र के कोने कोने से कायस्थों को जोड़ेंगे।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि आज कायस्थ महासभा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रशेन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर तक गठन किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि महासभा का उद्देश्य है कि कायस्थों को जागरूक कर लोगो को जोड़कर महासभा को मजबूत करना है । महासभा हर कायस्थ परिवार के साथ सुख दुःख में साथ खड़ा है ।
नवनिर्वाचित तहसील क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे टीम के सहयोग से टीम को मजबूत कर एक विशाल कायस्थ सम्मेलन शाहगंज क्षेत्र में किया जायेगा।
इस मौके पर मछली शहर तहसील क्षेत्र अध्यक्ष रविंद श्रीवास्तव , जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, जिला महामंत्री युवा शाखा सुलभ श्रीवास्तव आदि चित्रांश बंधु मौजूद रहे।