राजा और रंक ने नही किया रावण दहन, मंत्री के करीबी ने जलवाया रावण और कराया भरत मिलाप, प्रर्दशनी में उमड़ रही है भीड़
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_532.html
जौनपुर। कोरोना गाइड लाइन के कारण राजा जौनपुर ने न अपनी दरबार लगायी, रावण का पुतला दहन नही किया, नगर की ऐतिहासिक हुसेनाबाद रामलीला समिति ने रामलीला का मंचन व जेसिज चौराहे पर दशहरा का मेेला स्थगित कर दिया। जिसके कारण इस बार दशहरा का पर्व शहर में सूना रहा नगर जनता बच्चो को लंकेश का पुतला जलने व मेला दिखाने के लिए अपने बच्चो को लेकर पहुंचने वाले मायूस होकर घर लौट गये। लेकिन वही नगर विधायक व राज्यमंत्री के कार्यालय के सामने कई महीनों से प्रर्दशन लगी है जिसमें हजारो की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है, इस प्रर्दशनी में कोविड के किसी नियमों का पालन नही किया जा रहा है। वही मंत्री जी के करीबी ने अपने मोहल्ले में रावण का पुतला भी दहन कराया और भरत मिलाप भी भारी भीड़ के बीच समपन्न कराया। कार्यक्रम सयोजक मनीष श्रीवास्तव सभासद ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड के कारण भरत मिलाप कार्यक्रम नही हो पाया था इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए , इस आयोजन को सिमित ढंग से पर्व मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामजी की सेना और रावण की सेना के युद्ध उपरांत रावण के पुतले का दहन करके किया गया भगवान राम लक्ष्मण सीता माता के साथ अपने दरबार पर विराजमान हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव व डॉ अशोक अस्थाना जी द्वारा भगवान की माल्यार्पण कर पूजन कर भरत मिलाप का शुभारंभ किया गया सिपाह चौराहे पर गाजे बाजे के साथ भगवान राम लक्ष्मण जी और भगवान भरत शत्रुघ्न जी का मिलन हुआ इस उत्सव को देखने के लिए हजारों की भीड़ वहां उपस्थित रहे तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव व संरक्षक मनीष श्रीवास्तव जी द्वारा भगवान की आरती की गयी भरत मिलाप कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल श्रीवास्तव बबलू गौरव श्रीवास्तव राम भरत यादव मनीष श्रीवास्तव सभासद अनूप यादव मनीष श्रीवास्तव राजेश यादव अविनाश श्रीवास्तवआदि लोग रहे।