सपा कार्यकर्ताओ में जमकर हुई मारपीट,वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_609.html
हलांकि लकी यादव ने मीडिया को बताया कि वे घटना के समय मौजूद नही थे, मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है।
लेकिन वीडियों में खुद लकी यादव व उनकी गाड़ियां नजर आ रही है। बीच बचाव करते जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव भी दिखाई पड़ रहे है।
जिले में समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। डॉ. मनोज यादव ने कहा शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द के साथ चाँदा से चल रहे थे। मल्हनी के लखऊवा में पहुँचते ही विधायक लकी यादव के साथ चलने वाले लोग हमारे गाड़ी को जबरजस्ती ओवरटेक करने की कोशिश करने पर हमने गाड़ी रोककर सम्मान से लकी यादव से अपने आदमियों को मना करने की अनुरोध किया परंतु विधायक लकी यादव ने हमारे ऊपर हाथ छोड़ दिये।इसके बाद उनके साथ वालो ने बत्तमीजी की।
देखिये वायरल वीडियो