पूर्व सांसद की पुण्यतिथि पर होगी कबड्डी प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_610.html
जौनपुर। पूर्व सांसद/विधायक स्वः अर्जुन सिंह यादव की 23 वी पुण्यतिथि पर खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया है। यह कार्यक्रम सर्व हितैषी इंटर कॉलेज मसीदा के परिसर में 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा । पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता कराया जाएगा। जिसमें कई टीमें शामिल होंगी और विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगी गई है। जिसके द्वारा जरूरतमंदों का स्वास्थ्य चेकप के साथ-साथ दवाइयां उपलब्ध कराए जाएंगी। यह जानकारी सपा के युवा नेता अमित यादव ने दी है।