जौनपुर के गया ने गोरखपुर के आशीष को दिखाया आसमान

 मछलीशहर(जौनपुर) मतरी मथुरा गांव में बुधवार को आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में देश व प्रदेश के नामी- गिरामी पुरूष व महिला पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव- पेंच दिखाकर लोगो को रोमांचित कर दिया। मुकाबले में जौनपुर के गया पहलवान ने गोरखपुर के आशीष पहलवान को ज्यों ही आसमान दिखाया पूरा दंगल क्षेत्र तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

 दंगल प्रतियोगिता में चार दर्जन से अधिक जोड़ियां लड़ी जिसमे कई बराबरी पर छूटी। महिला पहलवानों की जोड़ी में विहार की सोनम ने गोरखपुर की राधा को धूल चटाई। इसके साथ ही वाराणसी के पारस पहलवान ने मिर्जापुर के रामबली को, जौनपुर केशरी सुनील पहलवान ने वाराणसी के विकास को, चुनार के बजरंगी दास ने घोरावल के नरेश को, जौनपुर के रामआसरे ने वाराणसी के पिंटू को, उमा पहलवान ने बलिया के अंकित को, इदरीश ने मिर्जापुर के सुनील को, वाराणसी के लल्ला ने चंदौली के राजेन्द्र को, झूँसी कें शैलश ने मऊ के डबलू पहलवान ने चित किया।इसके अलावा सुबाष पहलवान शीतला चौकिया ने गोरखपुर के अशोक को एक मिनट में ही धूल चटा दी। अयोध्या के सुमनदास ने मुगलसराय के काशी को हराया। आयोजक व दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष फौजदार सिंह अखिलेश, प्रधान रियासत अली, विजय सरोज, तीरथ पाल, श्याम सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजू उपाध्याय, जिलेदार सिंह, गुलाब गुप्ता, बोड़ई यादव, जगा चौधरी, मनबोध पाल, रमेश पाल, मोहम्मद इस्माइल, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, उदयराज सिंह आदि प्रमुख रहे। संचालन फौजदार शुक्ल ने किया।

Related

news 2384836803283113393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item