जला दशानन, जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा मेला परिसर
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_686.html
सिकरारा(जौनपुर)
खानापट्टी के जलपरी मैदान में शुक्रवार लगे ऐतिहासिक विजय दशमी मेले में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला परिसर के दक्षिणी छोर पर लगे रावण का पुतला जब जलाया गया तो पूरा मेला क्षेत्र जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। देर शाम तक चले आतिशबाजी मुकाबले में टेड़वा को हराकर जलालपुर विजेता बना।
दिन में एक बजे से ही उक्त मेले में दुकानदारों की भीड़ जुटनेन लगी। तीन बजते- बजते खरीददारो की भीड़ उमड़ने लगी।
शाम चार बजे रथ पर सवार मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ साथ मेला परिसर में पहुंचे तो रामलीला समिति के प्रबंधक विनय सिंह व उनकी पत्नी ग्राम प्रधान किरन सिंह ने ग्रामीण महिलाओं के साथ उनकी आरती उतारी। मंच के पास ही मौजूद बन्दर, भालू के अन्य लोगो द्वारा जय श्री राम व लखन लाल के का जयकारा लगा रहे थे। देर शाम तक मेला चरम पर पहुंचा। ऐतिहासिक मेले में दूर- दराज से आये लोगो ने जमकर खरीददारी की। कुछ ऐसी भी मिठाई, चाट- फुलकी, फल, विसाती की दुकानें जिनका सामान जल्दी बिक गया। देर मेला परिसर में ही दशानन का बध करने के बाद उनका पुतला फूंका गया। थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर भारी फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। आतिशबाजी मुकाबले में विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।