सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_701.html
जौनपुर। फेसबुक पर धार्मिक नफरत फैलाने के इरादे से आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपित के खिलाफ मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है।
राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष यतींद्र शंकर गौड़ व जिला सचिव अवनीश तिवारी निवासी गांव लखेसर थाना सिकरारा ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोप लगाया कि नगर के कृपाशंकर मोहल्ला निवासी सत्य नारायण मौर्य फेसबुक पर हिदू देवी-देवताओं के प्रति नवरात्र में आपत्तिजनक पोस्ट कर हिदुओं की आस्था पर चोट कर रहा है। कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने मीडिया को बताया कि फरार आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।