मंदिर पर सोए दो भाइयों पर जानलेवा हमला , आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_755.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के मुकुंदीपुर गांव में बुधवार की भोर में मंदिर पर सोए दो भाइयों को रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक ने फावड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध कुबूल कर लिया लेकिन कारण के बारे में पूछने पर अनाप-शनाप बातें करता रहा।
गांव में 54 वर्षीय प्रमोद कुमार मिश्र उर्फ पुनीत का पारिवारिक मंदिर है। नवरात्र में मंगलवार की रात मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया था। करीब डेढ़ बजे तक कार्यक्रम चला। इसमें उनका रिश्ते में भतीजा लगने वाला मोहित मिश्र भी सपरिवार शामिल हुआ था। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रमोद कुमार मिश्र मंदिर पर ही तख्त पर सो गए। बगल में चारपाई पर उनके छोटे भाई 50 वर्षीय संजय कुमार मिश्र भी सोए थे। भोर में करीब साढ़े तीन बजे मोहित मिश्र फावड़ा लेकर पहुंचा और दोनों के सिर व गर्दन पर प्रहार कर मरणासन्न कर दिया।पुलिस ने इस मामले धारा 308 भादवि0 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को उसके घर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किये गए फावड़े को बरामद की है।