कास्टेबल समेत कई युवको को ब्लैकमेल करने के मामले में युवती दो साथियों के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_806.html
जौनपुर। कुछ युवकों के साथ ही सिपाही को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित युवती व उसके दो साथियों को पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पट्टी पीआरवी में तैनात सिपाही शिव कुमार यादव से फेसबुक पर एक युवती ने दोस्ती की। इसके बाद वीडियो कालिग कर बात करती रही। युवती ने वीडियो काल रिकार्ड कर लिया। गत नौ अक्टूबर को वह शिव कुमार से दो लाख रुपये की मांग करने लगी। न देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शिव कुमार ने साथी पुलिसकर्मियों की मदद से रोशनी सरोज निवासी कसेरवां थाना मीरगंज व उसके साथियों अखिलेश सरोज निवासी गुड़हाई थाना मुंगराबादशाहपुर व मुकेश सिंह निवासी कीर्तिपुर थाना सुरियावां जिला भदोही को उड़ैयाडीह बाजार से गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।