विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकलकर जौनपुर के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों ने सरकार को दिखाई अपनी ताकत
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_81.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव,प्रधान महासचिव शिव मोहन श्रीवास्तव सहित मंच से संबद्ध समस्त संगठनो के पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशाल मोटरसाइकिल जुलूस जौनपुर जंक्शन भंडारी रेलवे स्टेशन से चलकर नगर के मुख्य मार्गों सुतहट्टी, कोतवाली, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज,सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा।
जुलूस मार्ग में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अपनी मांगों के समर्थन में लिखी हुयी तख्तियां लेकर सरकार से मांगों के निस्तारण की मांग के समर्थन में पूरे उत्साह के साथ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाल करने, लंबित वेतन विसंगति को दूर करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को स्वीकृति करने,आशा/ आंगनबाड़ी/रसोईया एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी घोषित करने के साथ आंगनवाड़ी सहायिका को ₹10000 एवं कार्यकर्तीको ₹15000, रसोइयों को ₹ 10000 किए जाने, कलेक्ट्रेट को जिला स्तर पर मिनी सचिवालय घोषित करने,नायाब तहसीलदार के पद पर लिपिक संवर्ग के पदोन्नति का कोटा निर्धारित करने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारी की भांति एसीपी/कैशलेस चिकित्सा सुविधा/ उपार्जित अवकाश/ द्वितीय शनिवार अवकाश दिए जाने, शिक्षक सेवा नियमावली के अनुसार विद्यालय खोलने के समय आदि मांगों, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ऐप से उपस्थिति खत्म करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा पूरा न करने पर 28 अक्टूबर 2021 को जनपद स्तर पर विरोध प्रदर्शन एवं 30 नवंबर 2021 को लखनऊ इको गार्डन में विशाल रैली निकालने का कार्यक्रम करने का जनपद में भी संकल्प लिया गया।
विशाल मोटरसाइकिल रैली कलेक्ट्रेट में पहुँचने पर अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने संबोधित करते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए आगामी कार्यक्रम को भी सफलता से जनपद में चलाने का संकल्प व्यक्त किया।
रैली के कलेक्ट्रेट पहुँचने पर संबोधन के पश्चात मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने सभा स्थल पर पहुंच कर प्राप्त किया।
रैली को मुख्य रूप से सी. बी. सिंह अध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन, महासचिव डॉ प्रदीप सिंह,सुजीत कुमार सिंह, डॉ फूलचंद कनौजिया,अमर बहादुर यादव अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, विजय सिंह, परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रविचंद्र यादव मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, वीरेंद्र प्रताप सिंह,रामदुलार यादव,लाल साहब यादव,शिवेंद्र सिंह उर्फ रानू,आलोक गिरी, संजय यादव,पवन सिंह,संजीव सिंह, प्रदीप दुबे,श्रीमती उषा सिंह,निशा सिंह, कुमुदिनी अस्थाना, छाया सिंह,त्रिशला शुक्ला, शिप्रा सिंह ,मनोज यादव, अनिल दीप, अजय सिंह,अरुण यादव, अरविंद यादव,लक्ष्मी कांत सिंह,धर्मेंद्र यादव, राजेश सिंह,अनिल पांडेय, उमानाथ यादव, हीरालाल आजाद, परवेज आलम, मनोज कुमार शर्मा, आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, विजय भान यादव, तेज बहादुर, केसरी प्रसाद गौतम, अजय लाल मौर्य, रामलाल पाल, लालमणि पाल, सत्य प्रकाश सिंह,सरताज सिंह एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।