भाजपा के पूर्व सभासद के पिता का निधन
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_851.html
जौनपुर: भाजपा के पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी के पिता सादिक मेहंदी का गुरुवार की सुबह उनके बलुवाघाट आवास (मक़बूल मंज़िल )में निधन हो गया।मिट्टी रात 9:30 बजे सदर इमामबाड़े में दी जायेगी। गौरतलब है कि 30 सितंबर को सुबह एक गाय ने किला गेट के पास उन्हें मार कर घायल कर दिया था।तब से उनका इलाज जारी था।उनके निधन के समाचार मिलते ही लोगो का शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा।जिसमें शिया धर्मगुरु मौलाना महफुज़ुल हसन खान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आमीक जामेंई,कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह,मनीष श्रीवास्तव,सहित अन्य लोग मौजूद थे।