गैंग रेप करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_888.html
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी के साथ गैंग रेप करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक फरार अभियुक्त की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सूचना पर आरोपितों सेराज उर्फ लल्ला, कासिम व नसीम निवासी बीरीबारी को चंदवक पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित कहीं भागने की फिराक में खड़े थे। फरार चौथे आरोपित नौशाद की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। सेराज उर्फ लल्ला 12 वर्ष पूर्व बीरीबारी निवासी मनीष कुमार सिंह की हत्या के मामले में भी आरोपित है।