करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_99.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिरमाओ गांव में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी रामसूरत की 40 वर्षीय पत्नी सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे अपने घर में लगे चैनल गेट को बंद कर रही थी कि उसी समय वह करंट की चपेट में आ गई। सूत्र बताते हैं कि बिजली का तार चैनल से होकर घर के अंदर गया हुआ था और बार-बार चैनल बंद और खुलने के कारण हुआ कहीं से कट गया। तार कटने के कारण करंट चैनल में आ गया जिसके कारण चैनल बंद करते समय महिला को करंट लग गया। महिला को स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को लेकर जब जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद पूरे गांव में जहां शोक की लहर दौड़ गई है वही बताया गया है कि मृतका का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में कहीं बाहर गया हुआ है।