18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए : D.M
https://www.shirazehind.com/2021/11/18-dm.html
जौनपुर। सोमवार को तहसील बदलापुर सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए। पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ने का निर्देश दिया, जिससे महिला मतदाताओं के अनुपात को बढ़ाया जा सके। मेढा, बहारिपुर कला, कछौरा, सरोखनपुर गांव में जेंडर रेसियो कम पाने पर निर्देश दिया कि ऐसे गांव में विशेष ध्यान दिया जाए।उन्होंने कहा कि बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें। वोटर हेल्पलाइन के बारे लोगों को बताया जाएं, गरुण एप का प्रयोग किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोग स्वयं इस एप के माध्यम से अपना आवेदन मतदाता बनने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने खराब प्रगति वाले बीएलओ पर कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी लालबहादुर को दिए। कहा कि अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाए।
आनलाइन रजिस्ट्रेशन व महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाए। किसी का नाम काटने से पहले आयोग के दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। सभी सुपरवाइजर खराब बूथों पर अवश्य जाए और कमियों को दूर कराएं।