राज पीजी कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण ,जानिए कौन है नए प्रिंसपल
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_1.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के नये प्राचार्य डाॅ0 शम्भूराम ने आज महाविद्यालय में प्राचार्य का पदभार गहण किया।
प्राचार्य ने कहाकि महाविद्यालय में शैक्षिक उन्नयन एवं अनुशासन हमारी प्राथमिकता होगी, आपने शिक्षण कार्य की शुरूआत राजा हरपाल सिंह पी0जी0 कालेज, सिंगरामऊ, जौनपुर के भूगोल विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर पद से किया, इसके बाद तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर के भूगोल विभाग में रीडर पद पर शिक्षण सेवा प्रदान किये, वर्तमान में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज ने प्राचार्य पद पर राजा श्रीकृष्ण दत्त पी0जी0 कालेज, जौनपुर में नियुक्त किया।
आज अपरान्ह महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण कराया और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा नवागन्तुक प्राचार्य का माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया तथा बधाई दी।
इस अवसर पर डाॅ0 मयानंद उपाध्याय, डॉ0 अखिलेश कुमार गौतम, डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 श्यामसुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, अभय प्रताप सिंह, प्राचार्य ए0पी0एन0 कालेज, बस्ती, डाॅ0 ज्योतिष यादव, डाॅ0 अजीत प्रकाश यादव, डाॅ0 शिवमंगल यादव, डाॅ0 प्रदीप कुमार, डाॅ0 आर0डी0 दूबे, महेन्द्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, डाॅ0 यदुवंश कुमार, डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, डाॅ0 राजेश प्रसाद तिवारी, डाॅ0 नीशिथ कुमार सिंह, डाॅ0 धर्मवीर सिंह, डाॅ0 विवेक यादव, डाॅ0 लालसाहब यादव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 सुधा सिंह, डाॅ0 अनामिका सिंह डाॅ0 सुनीता गुप्ता, डाॅ0 नीता सिंह, डाॅ0 अनीता सिंह अनिल मौर्य, सुधाकर मौर्य लेखाकर, संजय सिंह कार्यालय अधीक्षक, सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिकायें तथा समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Congratulations 💐💐💐🙏🏻🙏🙏🏻
जवाब देंहटाएं