लुटरे गिरफ्तार , लूट का समान बरामद
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_379.html
जौनपुर। बक्शा पुलिस ने सरायख्वाजा व बदलापुर पुलिस के सहयोग से दो बदमाशों को मंगलवार की रात धर दबोचा। इनके पास से दो तमंचा, लूट के तीन मोबाइल फोन, चांदी की पायल व बीस हजार एक सौ रुपये नकदी बरामद हुई। बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भाग रहे थे। इनके खिलाफ सरायख्वाजा, बदलापुर में दो-दो तथा सिगरामऊ थाने पर लूट का मुकदमा दर्ज है।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे दरियावगंज गांव के गोमती नदी पर बने बैजारामपुर पुल के पास उपनिरीक्षक मनोज सिंह के साथ वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इस बात की जानकारी सरायख्वाजा थाना प्रभारी देवानंद, बदलापुर थाना प्रभारी संजय वर्मा को दी गई। दोनों प्रभारियों ने फोर्स के साथ पुल के आसपास पहुंचकर घेराबंदी की। थोड़ी ही देर में पहुंचे बदमाशों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायर कर दिया। अपने को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में एक आरोपित ने अपना नाम सौरभ सिंह निवासी रानीगंज तथा दूसरे ने जयेश पाल निवासी रतासी थाना सिगरामऊ बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, दो जोड़ी चांदी की पायल व रुपये बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने कई घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए तीन अन्य बदमाशों के नाम भी बताए। पुलिस ने आरोपितों को हत्या के प्रयास समेत अन्य सुसंगत धाराओं में लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।